दिल्ली में झोलाछाप डॉक्टरों की फौज पकड़ी गई है. ये डॉक्टर बगैर मेडिकल की डिग्री और बगैर दिल्ली सरकार के लाइसेंस के सालों से अपनी क्लीनिक चला रहे थे. कई डॉक्टरों पर तो मरीजों को खतरनाक दवाइयों की खुराक और एक्सपायर हो चुकी दवाइयां देने का इल्जाम तक है.