मदुराई में सड़क छोड़कर दौड़ी एक कार ने कई लोगों को रौंद डाला. हादसे की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बेकाबू कार सड़क से हटकर किनारे फुटपाथ पर चढ़ गई और सामने से आ रहे साइकिल सवार समेत कई पैदल चल रहे लोगों को भी रौंद दिया. घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं. देखिए वीडियो.
A car ran off the road and trampled many people waling roadside in Madurai. Whole incident was recorded in a CCTV nearby. As video shows that the uncontrolled car runs off the road and came on footpath and crushes whoever came in front of bonnet. Watch video.