CBI रेलवे में प्रोमोशन को लेकर शुक्रवार रात भर सबूत खंगालती रही. इस मामले में सीबीआई ने मुंबई में छापेमारी की. रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे वी सिंगला को सीबीआई ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. मुंबई में छापेमारी के बाद सीबीआई ने रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार को भी हिरासत में ले लिया है. महेश कुमार इस घूसकांड में शिकायतकर्ता हैं.