scorecardresearch
 
Advertisement

CBI मुद्दे पर राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च

CBI मुद्दे पर राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च

घूसकांड से शुरू हुई सीबीआई की जंग अब पूरी तरह से राजनीतिक हो गई है. सीबीआई में मचे बवाल को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सीबीआई मुख्यालय तक मार्च निकाला गया. यह मार्च दयाल सिंह कॉलेज से शुरू हुआ और सीबीआई दफ्तर तक पहुंचा. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता और विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद थे.

Today Congress will organising protest outside the CBI offices across the country. Specail security arrangements have been made in Madhya Pradesh capital Bhopal. Rahul Gandhi on Thursday said that Congress will hold protests outside CBI offices nationwide on Friday, 26 October. The battle of the CBI has now become political. Opposition is targeting the Modi government on the issue of corruption in the CBI.

Advertisement
Advertisement