कोयला घोटाले की स्टेटस रिपोर्ट पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दूसरा हलफनामा देकर ड्राफ्ट रिपोर्ट में बदलाव करने की बात मानी है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि कानून मंत्री और पीएमओ के अधिकारियों के कहने पर ड्राफ्ट रिपार्ट में बदलाव किए गए. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के अनुसार रिपोर्ट को लेकर तीन बैठकें हुई. प्रशांत ने कहा कि अटॉर्नी जनरल और एडिशनल सॉलिस्टर जनरल पर कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है.