राहुल गांधी ने अपने राजस्थान के दौरे के दूसरे दिन कोटा में कांग्रेस के महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग घर-घर जाइए और लोगों को बताइए कि किस तरह से राफेल डील में घोटाला हुआ है. राफेल डील की जांच सीबीआई करना चाहती थी. राफेल की फाइल सीबीआई निदेशक के पास पहुंच गई थी, लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री ने डरकर कांपते हुए आधी रात को सीबीआई निदेशक को हटा दिया.
On second day of his Rjasthan tour Congress president Rahul Gandhi while addresing women party workers in Kota, reiterated his charges that CBI chief was sent on leave because Prime Minister was afraid of CBI enquiry in Rafale deal. Rahul asked party workers to reach every house and tell them about alleged scam in Rafale deal.