लालू परिवार पर लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. 7 जुलाई को लालू, उनकी पत्नी राबड़ी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर 12 जगह छापे मारे थे तो वहीं आज 8 जुलाई को बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश से जुड़े दिल्ली के तीन ठिकानों पर ईडी के छापे मारे जा रहे हैं. ये तीन छापे दिल्ली के सैनिक फार्म घिटोरनी और बिजवासन में जारी हैं. दरअसल मीसा भारती और उनके पति शैलेश पर आरोप है कि उन्होंने चार जाली कंपनियों से हवाला के जरिए कालाधन सफेद किया है. इन चार कंपनियों से पैसे लेकर दिल्ली में फार्म हाउस खरीदे.इस पूरे मामले का खुलासा फर्जी कंपनियों के मालिक जैन बंधुओं और राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद हुआ. लालू और उनके परिवार पर 8 हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप है और इसी सिलसिले में ये सारी जांच जारी है.