बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह घूसकांड मामले मे बुधवार को अदालत मे सीबीआई की किरकीरी हो गई. सीबीआई ने सरबजोत समेत चारों आरोपियों के लिये कुछ और दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने सीबीआई की मांग खारिज कर दी.