सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI की जांच शुरू हो गई है. CBI की टीम मुंबई दफ्तर से निकल गई है. सीबीआई की टीम बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मिलेगी. प्रोटोकॉल के तहत जांच को लेकर ये मुलाकात होनी है. सीबीआई डीसीपी से दस्तावेजों को लेकर बात करेगी. केस से जुड़े दस्तावेज सीबीआई को सौंपेगी मुंबई पुलिस. CBI की एक टीम मुंबई में है और दूसरी दिल्ली से पहुंचेगी. CBI ने तीन टीम बनाई हैं. एक टीम दस्तावेज जुटाएगी, एक पूछताछ करेगी, एक टीम पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से बात करेगी. देखिए पूरी रिपोर्ट.