कोयला तस्करी मामले में सीबीआई जांच की आंच आज ममता बनर्जी के घर तक पहुंच गई. सीबीआई ने उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ से पहले ममता खुद अपने भतीजे के घर पहुंचीं और रुजिरा से दस मिनट तक बातचीत की. अगर ये माइंडगेम है तो ममता माइंडगेम का जवाब देने की कोशिश कर रही हैं. कोयला तस्करी में सीबीआई की टीम के आने से 5 मिनट पहले वो भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर से बाहर निकलीं. उन्होंने दस मिनट तक अभिषेक की पत्नी रुजिरा से मुलाकात की. ममता मानती हैं कि चुनाव से पहले सीबीआई की ये जांच टीएमसी को डराने के लिए है. दूसरी तरफ मोदी सरकार सीबीआई को स्वतंत्र एजेंसी करार दे चुकी है. दिलचस्प है कि कोयला तस्करी मामले में FIR तीन महीने पहले यानी 27 नवंबर 2020 को दर्ज हुई है. अब तक बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी और ममता के बीच सियासी घमासान तेज हो चुका था. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.