अपने प्रधान सचिव के दफ्तर में सीबीआई की छापेमारी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाक का सवाल बना लिया है. मंगलवार दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'कायर' बुलाने वाले सीएम ने शाम ढलते-ढलते कहा कि पीएम के कर्म फूट गए हैं और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई छापेमारी कर मुख्यमंत्री की फाइलों को जब्त करना चाहती है. केजरीवाल के आरोपों को CBI ने आधारहीन बताया है.