करुणानिधि के सियासी वारिस और डीएमके के बड़े नेता स्टालिन के ठिकाने पर सीबीआई के छापे पड़े हैं. छापे कस्टम और डीआरआई की दी गई जानकारी के आधार पर पड़े हैं. जानकारी मिली है कि कार को गलत तरीके से देश में लाने को लेकर छापे पड़े हैं.