भांजे ने घूस ली और मुश्किल में फंस गए मामा यानी रेल मंत्री पवन बंसल. अब सीबीआई के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि रिश्वत की जो रेल चली उसका ड्राइवर कौन था? यानी वो आखिरी कड़ी कौन था, जिसतक रिश्वत पहुंची और जिसे घूसकांड का सबसे ज्यादा फायदा हुआ.