इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में एक नया मोड़ आ गय़ा है. सीबीआई ने इस मामले की जांच कर रहे अपने अधिकारियों के लिए सुरक्षा की मांग की है. सीबीआई ने गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और गुजरात सरकार को खत लिखकर कहा है कि जांच एजेंसी के जो अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए.