सुशांत केस में सीबीआई ने अपने जांच का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है. एक टीम सुशांत के पूर्व स्टाफ नीरज से पूछताछ कर रही है तो दूसरी टीम मुंबई पुलिस से मिलकर सारे दस्तावेज ले चुकी है. मुंबई पुलिस ने सुशांत के 3 फोन, लैपटॉप और डायरी सीबीआई को सौंप दिए. सुशांत के बदन पर मौजूद कपड़े, ब्लैंकेट, बेडशीट, फांसी वाला हरा कपड़ा, जूस वाला मग और प्लेट भी मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सौंप दिया है. बांद्रा पुलिस की केस डायरी और पंचनामा रिपोर्ट भी सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा सीबीआई ने सुशांत के फ्लैट ओनर से भी बात की है और उनको जानकारी दी है कि सीबीआई की टीम जांच करने के लिए फ्लैट पर जाएगी. देखें
The Central Bureau of Investigation (CBI) has already initiated the probe in Sushant Singh Rajput's death case. The 10-member special team of CBI began its probe. According to the latest update, CBI team will Sushant Singh Rajput's flat to recreate the scene and check for murder angle.