सीबीएसई की बारहवीं और दसवीं का पर्चा लीक होने के खिलाफ यहां प्रदर्शन चल रहा है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पेपर लीक कांड में शामिल कोई भी शख्स बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पेपर लीक कांड सीबीएसई पर बड़ा दाग है. उन्होंने कहा कि वो छात्रों की पीड़ा समझते हैं लेकिन कोशिश की जाएगी कि ऐसी गलती दोबारा ना हो.