सीबीएसई पेपर लीक केस में... दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कोचिंग के आरोपी संचालक विक्की, जो इस मामले का मास्टर माइंड को हिरासत में ले लिया है. वो विद्या कोचिंग सेंटर नाम की कोचिंग चला रहा था. कोचिंट के कुछ और टीचर से भी पूछताछ चल रही है, जिनपर पेपर लीक में शामिल होने का आरोप है. ये कोचिंग दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके का बताया जा रहा है. 10वीं और 12वीं के 10 छात्रों की भी पुलिस ने पहचान की है, जिन्होंने लीक प्रश्न पत्र को हासिल किया था. पुलिस उनसे भी पूछताछ की तैयारी में है. दूसरी ओर पेपर लीक मामले में सीबीएसई खुद घिरता जा रहा है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि दसवीं की गणित की परीक्षा से पहले ही CBSE को वॉट्सअप के जरिए लीक वाला पर्चा मिल गया था. यही नहीं CBSE को बारहवीं अकाउंट का पेपर भी मिला था, लेकिन बोर्ड ने इसे गंभीरता से लेने की जगह इसे खुराफाती तत्वों की साजिश बताकर पेपर लीक के आरोप को खारिज कर दिया.