तापी ज़िले के ब्यारा क़स्बे में है कन्यादान ज्वेलर्स. एक आदमी, एक औरत, एक बच्ची.. तीनों इस दुकान पर पहुंचते हैं, ज़ेवरात देखते हैं. जैसे ही दुकान संभाल रही महिला दूसरे गहने लेने के लिए भीतर का रुख करती है. चार साल की बच्ची ज़ेवरात पर हाथ कर देती है.