हैदराबाद बम धमाकों में एक अहम खुलासा हुआ है. पता चला है कि 4 दिन पहले ही घटनास्थल दिलसुखनगर में CCTV कैमरों की तार काट दी गई थी. इससे साफ जाहिर है कि कितने प्लानिंग के साथ इन धमाकों को अंजाम दिया गया.