बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाले हादसे की तस्वीर सामने आई हैं. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार पिता और बेटी घायल है. लेकिन बड़ी बात ये है कि हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला. उसकी तरफ से घायलों को बचाने की कोई कोशिश नहीं हुई. भागने के दौरान स्कॉर्पियो में बाइक फंस जाती है. इसके बावजूद वो रूकने की जगह बाइक को घसीटता हुआ निकलने की कोशिश करता है. दोनों घायलों को आनन-फानन में राहगिरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां अब वो खतरे से बाहर है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो देखें.