मुंबई में आवारा कुत्तों ने दहशत फैला रखी है. ताजे मामले में एक एक्ट्रेस ऐसे ही कुत्तों का शिकार बनी. कई सीरियल्स और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी पारुल यादव के साथ जो हुआ वो देखकर आप भी दहल जाएंगे. पालतू कुत्ते को लेकर सोसायटी में टहलने निकली एक्ट्रेस पारुल यादव को अंदाजा भी नहीं था कि उनके साथ क्या होने वाला है.एक के बाद एक चार आवारा कुत्तों ने बिजली की तेजी से पारुल पर हमला बोल दिया. पारुल ने भागने की कोशिश की लेकिन आवारा कुत्तों ने उन्हें खींच कर जमीन पर गिरा दिया. पारुल के नीचे गिरते ही कुत्तों ने दांत और नाखून गड़ा दिए. तभी वहां ऑटो से गुजर रहे एक शख्स ने दौड़कर पारुल की मदद की और कुत्तों को भगाया.