लाइव मर्डर की यह वारदात छावला थाने के रोशनपुरा इलाके की है. मृतक युवक का नाम दिनेश (23 वर्ष) था. रविवार दोपहर दिनेश अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था. घर से महज चंद मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो हमलावरों ने दिनेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई.इस सीसीटीवी फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि हेलमेट पहने दो बाइक सवार उस स्कूटी से पहले अपनी बाइक रोकते हैं, जिस पर दिनेश अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था. बाइक के पीछे बैठा बदमाश दोनों हाथों में पिस्टल लिए दिनेश के पास दौड़ते हुए आता है और नजदीक से दिनेश के सिर में दो गोलियां मारता है.