भारत, पाकिस्तान और ईरान में मंगलवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर में भी झटके काफी तेज थे. फिल्म सिटी, नोएडा में स्थित India Today Mediaplex में CCTV ने कैद की भूकंप की कुछ तस्वीरें. CCTV में साफ देखा जा सकता है कि जब भूकंप आया तो कैसे चीजें हिलने लगी और लोगों में अफरा-तफरी मच गई.