scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में बेखौफ हत्यारे, कैमरे में कैद मर्डर

दिल्ली में बेखौफ हत्यारे, कैमरे में कैद मर्डर

दिल्ली से मर्डर की एक सनसनीखेज तस्वीरें सामने आई है. वारदात सीलमपुर की है जहां एक पतली सड़क में चार कातिल दाखिल होते हैं. दो पैदल और दो बाइक पर. पहला वाला शख्स दूसरी गली में मुड़ जाता है और उसके पीछे का पैदल शख्स भी उसके पीछे जाता है. अचानक गली के अंदर से महेंद्र नाम का शख्स भागता हुआ आता है और उसका पीछा करते हुए दोनों बदमाश आते हैं. उसके बाद जमीन पर गिराकर दोनों अपराधी उसे गोली मार देते हैं.

Advertisement
Advertisement