हैदराबाद में हुए दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिखा कि कैसे ईंटों से भरी ट्रॉली को ले जा रहे ट्रैक्टर ने घरों के बार खड़ी बाइकों और कार को टक्कर मारी. वीडियो में दिखा कि जब अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर बाइकों से टकराया तो ड्राइवर के साथ बैठा शख्स जमीन पर गिर जाता है, वह पहियों के नीचे आ जाता है. वीडियो में वह तड़पते हुए दिख रहा है. हादसे के वक्त एक बच्चा भी गली में खेल रहा था, लेकिन उसने जैसे ही गाड़ियों को टक्कर मारते आ रहे ट्रैक्टर को देखा वह जान बचाने के लिए घर की ओर दौड़ जाता है. पुलिस ने हादसे के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वीडियो देखें.