बात आपके किचन का बजट बिगाड़ने वाले प्याज की. आजकल जिसके भाव सबसे ज्यादा बढ़े हैं वो प्याज है. हर तरफ प्याज की बढ़ती कीमतों की चर्चा है. 100 रुपए किलो बिक रहा प्याज कहीं CCTV की निगरानी में है तो कहीं रातभर किसान खेतों में उसकी रखवाली कर रहे हैं.