दिवाली की रात जब आतंकवादी हीरानगर के रास्ते घुसपैठ कर रहे थे, तब का वीडियो सामने आया है. रात के अंधेरे में आतंकियों ने खून-खराबे के प्लान के साथ कदम तो रखा लेकिन कैमरे की नजर से बच नहीं सके.