scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV: टोल प्लाजा पर पैसे देने से किया इनकार फिर कर्मचारी पर तान दी पिस्तौल

CCTV: टोल प्लाजा पर पैसे देने से किया इनकार फिर कर्मचारी पर तान दी पिस्तौल

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे के एक टोल प्लाजा पर युवक की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हुई है. यहां एक युवक ने टोल मांगने पर कर्मचारी पर पिस्तौल तान दी. युवक ने टोलकर्मचारी को पिस्तौल का डर दिखाकर पैसे देने से इनकार कर दिया. काफी देर तक युवक टोल प्लाजा पर पिस्टल लेकर इधर से उधर कर्मचारियों को डराता रहा. इसके बाद बिना पैसे दिए वहां से निकल भागा.

A man displays pistol at Hajipur-Muzzafarpur highway situated toll plaza. The man can be seen walking out of the car with a pistol in his hand. CCTV footage shows the man flew from there without paying tax.

Advertisement
Advertisement