मध्य प्रदेश के कटनी में बदमाशों ने एटीएम को बम से उड़ा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि एटीएम के परखच्चे उड़ गए. घटना बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम बाकल की है, जहां बदमाशों ने रात के तकरीबन दो बजे घटना को अंजाम दिया. यह वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि बदमाश एटीएम से कैश ले जा पाए या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. वीडियो देखें.