गैंगस्टर अशोक राठी हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. कानून से बेखौफ हत्यारों ने अशोक राठी पर ताबड़तोड़ बरसाई थी गोलियां. तीन बदमाशों ने गैंगस्टर की हत्या को अंजाम दिया था. अशोक राठी पर आधा दर्जन से भी ज्यादा गोलियां बरसाई गई थीं. इलाज के दौरान गैंगस्टर अशोक राठी की मौत हो गई थी. बीते 16 नवम्बर को सुबह बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश अभी भी गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. गौरतलब है कि गैंगस्टर अशोक राठी पर हत्या, लूट, डकैती समेत तकरीबन 42 से ज्यादा मामले दर्ज थे. वीडियो देखें.