यूपी के मथुरा की पॉश आर्य नगर कॉलोनी में रविवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. पतली सी गली में 100 की रफ्तार से आई कार बेकाबू होकर पलट जाती है. उसके चपेट में आई स्कूटी गिरा जाती है. और हादसे के गवाह बने गली के कुछ लोग भागकर उस ड्राइवर को बचाने दौड़ पड़ते हैं जो कार में ही फंसा था. ये हादसा एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कार सवार को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के एक चश्मदीद ने पुलिस को फोन कर बुलाया. वीडियो देखें.