पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार (Vivek Vihar) इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. इस हादसे में एक ई-रिक्शा (E-rickshaw) चालक की मौत हो गई. यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा चालक को टक्कर मारी. हादसा इतना जोरदार था कि मौके पर ही ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 55 वर्षीय मनोहर लाल के रूप में हुई है. उधर, वारदात के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया. वीडियो देखें.