पंजाब के तरनतारन में कार सेवा बाबा जगतार सिंह जी के डेरे से लुटोरों ने एक करोड़ से अधिक रुपये की लूट को अंजाम दिया. लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे लुटेरों ने लूट की वारदात को किया. बताया गया है कि लुटेरों ने डेरे के पहरेदार से दरवाजा खुलवाया. इसके बाद लुटेरों ने डेरे के खजांची बाबा महेंद्र सिंह पर हमला किया और फिर कैश लूटकर फरार हो गए. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वीडियो देखें.