बिहार के हाजीपुर में लुटेरों के दुस्साहस की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां पटना नेशनल हाइवे 19 पर स्थित हथियारों से लैस बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने कर्मचारियों पर पिस्टल तानकर 3 लाख रुपये लूटे. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिससे मिले फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम किया. वीडियो देखें.