महाराष्ट्र के अकोला में चोर ने दुकान का शटर तोड़कर करीब सवा लाख की चोरी को अंजाम दिया. चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गई. जिससे मिले फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चोर दुकान में घुसा हुआ और फिर वहां उसने लोहे की नुकीली रॉड से काउंटर के लॉक तोड़े है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिया है जिसके आधार पर पुलिस अब चोर की तलाश में जुट गई है. वीडियो देखें.