दिल्ली के शिवनगर इलाके में रफ्तार का कहर बरपा है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने गुरुवार रात को सड़क किनारे खड़ी 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में किसी के हताहत नहीं होने की खबर है. गनीमत ये रही कि जब कार बेकाबू हुई तब पैदल जा रहे लोग उसकी चपेट में नहीं आए, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जानकारी के मुताबिक- कार में एक लड़का और लड़की सवार थे जो हादसे के बाद फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वीडियो देखें.