पाकिस्तान के इस्लामाबाद हवाई अड्डे के हॉल में फॉल्स सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा भारी बारिश के दौरान ढह गया. एआरवाई न्यूज के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को घटी, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. दरअसल इस्लामाबाद में भारी बारिश हो रही थी जिसका भार छत झेल नहीं पाई और छत के हिस्से टूटकर नीचे गिरने लगे.छत टूटने के बाद छत पर जमा पानी झरने की तरह नीचे गिरने लगा. पाकिस्तान जो बम बंदूक और गोली की बात करता है उसका अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बारिश की हलकी सी मार नहीं झेल पाया और टुकड़े टुकड़े होकर नीचे गिरने लगा.देखें वीडियो.
The situation of the newly constructed Islamabad International Airport (IIAP) has shocked many as portions of the departure lounge of airport have collapsed due to rainfall. On Sunday, the faulty construction of the Islamabad airport came under scanner yet again, after a new video, showing parts of the airport roof fall incessantly as rainwater drip in. Watch the video.