scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकी ठिकानों का खात्मा, दिल्ली से लेकर अटारी तक जोश और जश्न

आतंकी ठिकानों का खात्मा, दिल्ली से लेकर अटारी तक जोश और जश्न

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकियो के ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया है. इस हमले में करीब 300 से ज्यादा आतंकवादियों का खात्मा कर हो गया. भारतीय वायुसेना के इस कदम के बाद दिल्ली से लेकर अटारी तक जोश और जश्न का माहौल है.

India retaliated in the strongest manner after the Pulwama terror attack at CRPF soldiers in 14 Feb2019. Indian Air force conducted airstrikes and destructed of terrorism base in Pakistan. There are about 300 terrorism had killed in this strike. After this Airstrike the celebration are happen from Delhi to Attari.

Advertisement
Advertisement