नोएडा में हरे-भरे पार्क को काट कर स्मारक बनाने के मसले पर माया की मुसीबतें खत्म नहीं हो रही. पार्क में मूर्ति लगाने के मुद्दे पर मायावती को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो केंद्र सरकार के तेवर कड़े हो गए. केंद्र अब माया सरकार को नोटिस भेजने जा रहा है.