महंगाई पर अब केंद्र और राज्य एक दूसरे के सामने आते दिख रहे हैं. पहले केंद्र ने जमाखोरी को महंगाई की वजह बताकर राज्य सरकारों को घेरने की कोशिश की थी और अब राज्य सरकारों ने महंगाई का ठीकरा केंद्र पर फोड़ना शुरू कर दिया है. शुरुआत की है मायावती और शिवराज सिंह चौहान ने.