घर में छोटी-सी घटना घट जाती है तो लोग कहते हैं बड़ा अपशकुन हो गया, तो कोई अच्छी घटना होती है तो लोग कहते हैं कि बड़ा शुभ शकुन है, चालच्रक में जानिए क्या होता है शकुन-अपशकुन, क्या होते हैं इसके लक्षण, किस घटना को शकुन कहते हैं और किसको अपशकुन? कोई बुरा अपशकुन है तो इसके असर को कैसे दूर करें. साथ ही जानिए सभी राशियों का राशिफल.