होली की तरंग में नियम क़ायदे और अपनी हदें भूलने वालों को दिल्ली की ट्रैफ़िक पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया.कुछ ही घंटों के दौरान 5हज़ार से ज़्यादा चालान काटे गए.सबसे ज़्यादा तादाद, हेलमेट के बगैर दो पहिया चलाने वालों की थी.