साल 2018 की शुरुआत हो चुकी है, नया साल आया है तो अपने साथ चुनौतियां लाया है. हम बात करेंगे उन चुनौतियों की जो साल 2018 में देश की तस्वीर बदल सकते हैं. सबसे पहले हम सियासी चुनौतियों की बात करेंगे और जिक्र करेंगे पीएम मोदी का. इस पूरे वीडियो में देखें कि साल 2018 के सामने क्या चुनौतियां होंगी.