23 साल का दर्द है जो आज आक्रोश बनकर दलबीर सिंह की जुबान से निकल रहा है. ऐसा ही दर्द चमेल सिंह का परिवार भी महसूस कर रहा है. 15 जनवरी को लाहौर में ही चमेल सिंह की हत्या कर दी गई थी.