अलकनंदा पर ग्लेशियर टूटने के बाद कई झील बन गईं हैं जिसमें लाखों क्यूरेक पानी भर गया है. बीच-बीच में चट्टाने खिसकती हैं तो पानी नदी में आता है. ये एक ऐसी स्थिति जहां झील का पानी अचानक नदी में आया तो भारी तबाही मच सकती है.खतरे अभी टले नहीं हैं. मुहाना कभी भी फट सकता है या खुल सकता है, फिर भारी तबाही मच सकती है. खुद आईटीबीपी ने भी एरियल सर्वे किया है, देखें तस्वीरें.