चंडीगढ़ में बीती रात रफ्तार का कहर ढाने वाली लड़की ने सरेंडर कर दिया है. लड़की का नाम अमानत उर्फ सुखमन बरार है. उसकी उम्र उन्नीस साल बताई जा रही है और वो लेफ्टिनेंट कर्नल डी एस बरार की भतीजी है. घरवाले काफी देर तक आरोपी को छुपाते रहे लेकिन पुलिस के दबाव में उसे सरेंडर करना ही पड़ा.