चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर कार और जीप की टक्कर CCTV में कैद हो गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. टक्कर से कार और बोलेरो कैंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों गाड़ियां के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है. हादसे की वक्त दोनों ही गाड़ियां तेज रफ्तार में थीं.
A car ran into a jeep on Chandigarh- Manali National Highway. In the accident, the car driver has lost his life, whereas two people are seriously injured. The whole incident has been captured on the CCTV. At the time of accident, both the vehicles were over- speeding.