चंडीगढ़ के मोहाली में एक आश्चर्य सच होने जा रहा है. एक निजी कंपनी का दावा है कि वह 10 मंजिला एक इमारत सिर्फ 48 घंटे में तैयार कर देगी. इस इमारत में हर सुख सुविधा होगी और इसका काम गुरुवार शाम शुरू हो चुका है. आम तौर पर ऐसी इमारत को बनाने में महीनों का समय लग जाता है.