दिल्ली के चांदनी चौक को लेकर केंद्र सरकार सख्त है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को गृह मंत्रालय में तलब किया गया है. कमिश्नर ने बाद में कहा कि हालात साम्नाय है और उन्होंने सरकार को इस बारे में पूरी जानकारी दी है. इस मामले में अबतक 4 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. एक शख्स को आज पकड़ा गया. वैसे चांदनी चौक में हालात साम्नाय हो रहा है. मंदिर में आज आरती हुई और बाजार भी खुल रहे हैं.
Home Minister Amit Shah on Wednesday summoned Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik over the Chandni Chowk temple vandalisation incident. According to sources, Amit Shah reprimanded the Delhi Police over the delay in action in the case. The clashes broke out between two groups in Hauz Qazi area after a temple was vandalised on Sunday night.