चांदनी चौक के खारी बावली इलाके में राजहंस सोप मिल्स प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स की टीम करीब 1 महीने से मौजूद है. यहां लगातार छापेमारी की जा रही है. देखने पर भले ही इस दुकान में ड्राई फ्रूट्स और साबुन का बिजनेस किया जा रहा हो , लेकिन इसकी आड़ में दुकान के बेसमेंट में करीब 300 प्राइवेट लॉकर्स हैं, जिसमें से अभी तक करीब 25 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. देखें वीडियो.
In the Khari baoli area of chandni chowk, team of Income Tax department has been present on Rajhans Soap Mills Pvt Ltd from a month. IT department is continuously raiding the shop. This shop might looks like a shop of soap and dry fruits but there are around 300 private lockers in the basement of the shop and till now IT department has discovered 25 Crore.